भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिलम में चिंगारी और चरखे पर सूत / संदीप निर्भय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे बच्चो! अपना ख़याल रखना
आधुनिकता की कुल्हाड़ी
काट न दे तुम्हारी जड़ें
जैसे मोबाइलों ने
लोक-कथाओं और बातों के पीछे
लगने वाले हँकारों* को काट दिया है जड़ों सहित

वर्तमान के ऊँट पर भविष्य का कजावा रख
भतूळियों* को छकाते
आँधियों से लड़ते हुए
करना है तुम्हें रेगिस्तान का सफ़र

किलकारियाँ मारते हुए दौड़ो बेतहाशा
लूटो पंतगें
लेकिन कभी तितलियों के रंग
चिड़िया की उड़ान
और चरवाहा की बीड़ी मत छीनना
जब गीली मिट्टी से तुम
बना रहें होंगे घरौंदे
तो दादी के लिए चश्मा
दादा के लिए लाठी बनाना मत भूलना

गिल्ली-डंडा खेलते बखत
लोकतंत्र के डंडे से
ऐसे उछालनी हैं गिल्लियाँ
जैसे उछाला करते थे हमारे दादा-पड़दादा
कि तानाशाह के ठहाके रुलाई में बदल जाएँ

स्कूल से घर लौटते ही जिस तरह
फेंकते हो तुम चप्पलें या जूते
उस तरह फेंकते हैं वे वादे
उन वादों को
तर्कों या विचारों के गोफन* में डाल
फेंकना हैं तुम्हें ज़ोर-से ख़ूँख़ार जानवरों के पीछे

क़लम और अहिंसा के पाठ छोड़ बच्चो
कभी मत थामना झंडे
झंडे थमाकर वे
हथियार थमाने की साज़िश रच रहे हैं दिन-रात

जीवन की पाटी पर अनुभवों की खड़िया से
बनानी हैं तुम्हें बुद्ध जैसी आँखें
सुर्ख़ाब जैसी पाँखें
बापू जैसी मुस्कान
माँ जैसी ग़ौर और बाबा जैसा ईसर

भले ही तुम्हें कंधों पर बेगारी ढोनी पड़े
भले ही तुम्हें भारतीय रेल की बोगी में
खाने पड़ें गाल पर थप्पड़
लेकिन बंजर ज़मीन पर
रोपते, सींचते रहना है प्रेम के बिरवे
अगली पीढ़ी के लिए
बचाए रखनी है चिलम में चिंगारी और चरखे पर सूत।


*हँकारा–वार्तालाप के दौरान सुनने वाले की तरफ़ से 'हाँ' या वैसा ही कोई शब्द कहकर वक्ता को आश्वस्त करना कि वह उसकी बात ध्यान से सुन रहा है।
*भतूळिया–रेत का बवंडर।
*गोफन–जिसमें ढेले आदि भरकर शत्रुओं पर चलाते हैं।