भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चींटियाँ-2 / हरीशचन्द्र पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लम्बी कूच पर निकली हैं ये

छोटे बच्चों ने कहा,
नहीं-प्रभात फेरी पर निकली हैं

लड़कों ने कहा,
वहाँ बिलों के भीतर लटके हैं। कई-कई पदक
बड़े-बूढ़ों ने कहा-
इसे कहते हैं अनुशासन
घर चलाना हो या मुल्क
ये बहुत जरूरी है

चींटियों ने मिलकर घसीटा एक तिलचट्टे को
शोधार्थियों ने कहा,
संगठनों का अभ्युदय यहीं से होता है

फुर्सत निकाल कर गृहणियों ने भी देख चींटियों को
और कहने लगीं,
-हमसे ज्यादा भला क्या खो गया होगा इनका...