भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चींटियाँ / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
चींटियाँ
धरती की मिठास बचाने के लिए
शक्कर खोज रही हैं
हज़ारों घर बनाकर
दूर-दूर तक बाहर जातीं
घूम-घूमकर
खोज रहीं शक्कर के दाने
एक-एक दाना बटोरकर
शक्कर ले जाने को तत्पर
छिद्रों में वे रखती रहतीं
ऎसा वे प्रतिदिन करती हैं