भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुपके से पेड़ / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी-कभी
चुपके से हँसते हैं पेड़
 
धूप गुदगुदाती है
जब उनकी बाँह
फैलाते वे अपनी
तब ठंडी छाँव
 
खुश होते
दुबली पगडंडी को छेड़
 
जंगल में रात-रात
तारों के पास
बैठे वे बुनते हैं
सुख के अहसास
 
सहलाते
सपनों से ओस-सिंची मेड़