भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुपक-चुपके आकर ऐसे ख़्वाब सजाया है उसने / शमशाद इलाही अंसारी
Kavita Kosh से
चुपके चुपके आकर ऐसे ख़्वाब सजाया है उसने,
बस आँखों ही आँखों में ये राज़ बताया है उसने।
ख़ुशबुओं से भर गया उसका बदन मेरे छू लेने से,
सहम गया है बसंत, बहारों को भी शर्माया उसने।
वो यकायक उसका पलटकर देखना कि जैसे देखा ही न हो,
इश्क की इन मासूम अदाओं को कैसे सीख लिया है उसने।
"शम्स" तेरी छत पर अब बेशुमार बादलों का डेरा है,
इतना बरसा है पानी सावन को भी तरसाया है उसने।
रचनाकाल: 31.10.2002