भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप रहो / फ़्योदर त्यूत्चेव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
चुप रहो, छिपे रहो
छिपाए अपने उद्वेग और स्वप्न —
अपने मन की गहराइयों में
उठने दो उन्हें, शान्त होने दो उन्हें,
रात के तारों की तरह होते रहो
अभिभूत उनके सौन्दर्य से — और चुप रहो !
कैसे प्रकट करे अपने को दृश्य ?
दूसरा कैसे समझ सकेगा तुम्हें ?
समझ आएगा क्या उसे — किस चीज़ ने
जीवित रखा है तुम्हें आज तक ?
व्यक्त हो चुका विचार — होता है झूठ ।
खोद डालो यदि कहीं छिपा हो झरना,
जी भर कर पी डालो उसका जल — और चुप रहो ।
अपने विवेक के बल क्षमता रखॊ जीने की —
मायावी रहस्यपूर्ण विचारों का
पूरा छिपा है संसार तुम्हारे भीतर ;
उसकी आवाज़ों का गला घोंट डालेगा बाहर का शोर,
दिन का उजाला बिखेर डालेगा उन्हें,
सुनते रहो उनके गीत — और चुप रहो !