भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चैत-दुपहरी / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खेत, मुंडेर, सिवाने, आंगन
सभी बुहार गईं!
चैत-दुपहरी चेहरों का भी
रंग उतार गई!

झुलस गई तुलसी लूओं से
सूख गये पत्ते
लटक गये छज्जों के नीचे
बर्रों के छत्ते

कौन हवा सीटी-सी देकर
काग विडार गई!

पीपल-नीचे बैठा महतो
भरता हुंकारा
जैसे किसी घने जंगल में
गूंजे इकतारा

कटी डाल उड़ते-उड़ते क्या
ताना मार गई!

तैर गये सूनी आंखों में
बादल के टुकड़े
हुलसाये मन हुए अचानक
क्यों उखड़े-उखड़े

बदहवास खामोशी कितनी
हो लाचार गई!