भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चैन / निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / उदयन वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मेरे हृदय में प्रेम है
पानी के गिलास में

बादाम के वृक्ष की शाखा की तरह
स्य़्र्य उसका
आलिंगन करता है और
उसे भर देता है पक्षियों से

सबसे अच्छी बुलबुल
उच्चारित करती है तुम्हारा नाम

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदयन वाजपेयी