Last modified on 12 मई 2013, at 00:42

चौकन्नी लड़कियाँ / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 
अब लड़के हो गए सीधे
चालाकियों से दूर
और
लड़कियां हो गई हैं
चतुर, चौकन्नी
जो अच्छों-अच्छों के
कान कुतर दें बेचारे
लड़कियां वाह री लड़कियां
वाह !!