भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छज्जे पर है बैठा चाँद / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
छज्जे पर है बैठा चाँद
रोटी जैसा लगता चाँद
ख़्वाबों में थे मंज़र ख़ूब
मैंने ओढ़ रखा था चाँद
बस्ती में कोलाहल क्यों
आया है क्या मेरा चादँ?
वो बोला रे पगली जान!
मैं बोली, हाँ पगला चाँद
बहना बोली भइया चाँद
भइया बोला बहना चाँद
मिलता है कचरे में क्यों
करते हो जब पैदा चादँ?
शब के काले गेसू और,
और चमेली गुच्छा चाँद
आजा-आजा-आजा-आ
अह्हा मेरा बच्चा 'चाँद'
हीरे बिखरे मीलों-मील
गुस्से में जो पटका चाँद
किस्मत वाला होगा ख़ूब
यारो!जिसका होगा चाँद
ख़ूब नचाया उसने 'दीप'
जैसे गोया सिक्का चाँद"