छाँह छोड़ कर चल दूंगा मैं
लेकिन जाते-जाते, पहले,
तुम्हें फूल-फल दे ही दूंगा
मैं तरु हूँ-- धरती का बेटा ।