Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:32

छाँह छोड़ कर चल दूंगा मैं / केदारनाथ अग्रवाल



छाँह छोड़ कर चल दूंगा मैं

लेकिन जाते-जाते, पहले,

तुम्हें फूल-फल दे ही दूंगा

मैं तरु हूँ-- धरती का बेटा ।