भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छुपा कर अपनी करतूतें हुनर की बात करते हैं / प्रमोद शर्मा 'असर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छुपा कर अपनी करतूतें हुनर की बात करते हैं,
शजर को काटने वाले समर की बात करते हैं।

जले हैं जो नशेमन राख पर उनकी खड़े होकर,
जिन्होंने फूँक डाले घर वो घर की बात करते हैं।

अनासिर जिसके थे महरो-वफ़ा, शफक़त, अदब, ग़ैरत,
इन्हें जो भूल बैठा उस बशर की बात करते हैं ।

घिरे हैं मुद्दतों से जो अंधेरों में मसाइब के,
नहीं आती कभी जो उस सहर की बात करते हैं।

सभी से बज़्म में बेसाख़्ता हँसकर मिली लेकिन,
नहीं हम पर पड़ी जो उस नज़र की बात करते हैं।

हुए तक़सीम जब से दुश्मनी क़ाइम भी है लेकिन,
उधर वाले हमारी हम उधर की बात करते हैं ।

नहीं है राबिता जिनका 'असर' पैरों के छालों से,
घरों से जो नहीं निकले सफ़र की बात करते हैं ।