भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छूटा हुआ रास्ता / राजेन्द्र राजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं दिए गए विषयों पर सोचता हूँ
मैं दी हुई भाषा में लिखता हूँ
मैं सुर में सुर मिला कर बोलता हूँ
ताकि ज़िन्दगी चलती रहे ठीक-ठाक
मिलती रहे पगार

घर छूटे हो गए हैं बरसों
अब मैं लौटना चाहता हूँ
अपनी भाषा में अपनी आवाज़ में अपनी लय में

कभी कभी मैं पूछता हूँ अपने आप से
अपने बचे – खुचे एकान्त में
क्या मैं पा सकूँगा कभी
अपना छूटा हुआ रास्ता ?