जब जब तितली कोई उड़कर
फूलो पर मंडराती है
सच कहता हूं याद तुम्हारी
मुझको बेहद आती है।
पतझड़ के दिन बीत गये हैं
आया है ऋतु राज यहाँ !
छेड़ा है संगीत भ्रमर ने
सजा है दिल का साज यहाँ !
बैठ कली मुस्कान ओढकर
बस अनुराग जगाती है।
देखूं अल्हड़पन कलियों का
नृत्य करें तरुणाई में
जाने कितनी मादकता है
सच इनकी अंगड़ाई में !
चाह यही बस गले लगा लूं
मन कितना जज्बाती है।
भूल न पाया कभी तुम्हें मैं
बसी हुई तुम अंतर में !
ऐसा क्या है प्रिये तुम्हारे
जादू,टोना मंतर में !
अहसासों में सांस तुम्हारी
आज तलक महकाती है।