भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छेद / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रह गया छेद
सूनी दीवार पर
बरसों से गड़ी कील
उखड़ गई झटके से
ठोकरें खाने लगा
इधर-उधर फ़्रेम खाली
बिखर बिखर गए कांच
स्मृतियों की तस्वीर के
कह गया कितना कुछ
हवा का वह एक झौंका
किरकिरी सा रहा चुभता
दीवार में वह छेद एक..