Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:08

छोड़ो भी अब औरों को समझने का जुनूँ / रमेश तन्हा

 
छोड़ो भी अब औरों को समझने का जुनूँ
तुम कान जो रखते हो तो इक बात कहूँ
खुद ही को समझ सकना नहीं जब मुमकिन
फिर धुंद है सब, राज़ है सब या है फुसूं।