भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोड़ आए हम अजानी घाटियों में / माहेश्वर तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ आए हम अजानी
घाटियों में
प्यार की शीतल हिमानी छाँह !

हंसी के झरने,
नदी की गति,
वनस्पति का
हरापन
ढूँढ़ता है फिर
शहर-दर-शहर
यह भटका हुआ मन

छोड़ आए हम अजानी
घाटियों में
धार की चँचल सयानी छाँह !

ऋचाओं से गूँजती
अन्तर्कथाएँ
डबडबाई आस्तिक ध्वनियाँ,
कहाँ ले जाएँ
चिटकते हुए मनके
सर्प के फन में
पड़ी मणियाँ

छोड़ आए हम पुरानी
घाटियों में
काँपते-से पल, विदा की बाँह !