भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल की तरह / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोर होते ही जंगल जग जाता है
चिड़िया चहकने लगती हैं
शेर दहाड़ने लगता है
हाथी चिंघाड़ने लगता है
मुस्कुरा उठता है कण कण
हवा महकती है
रोम रोम में भर जाता है जीवन
अंधकार मिटता है
फैल जाता है उजास
उस असीम प्रकाश पुंज की किरणों से
मिट जाता है अज्ञान का अंधकार
जंगल की तरह
सोयी आत्मा जाती है जाग।