Last modified on 12 मई 2020, at 22:52

जंगल में पागल हाथी और ढ़ोल / नीरज नीर

पेट भर रोटी के नाम पर
छिन ली गयी हमसे
हमारे पुरखों की जमीन
कहा जमीन बंजर है।
 
शिक्षा के नाम पर
छिन लिया गया हमसे
हमारा धर्म
कहा धर्म खराब है ।

आधुनिकता के नाम पर
छिन ली गयी हमसे
हमारी हजारों साल की सभ्यता
कहा हमारी सभ्यता पिछड़ी है

अपने जमीन, धर्म और सभ्यता से हीन,
जड़ से उखड़े,
हम ताकते हैं आकाश की ओर
गड्ढे में फंसे सूंढ उठाए हाथी की तरह।
 
जंगल से पागल हथियों को
भगाने के लिए
बजाए जा रहे हैं ढ़ोल।