भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जनकू / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आलू टिक्के सात खा लिए,
खाए आठ समोसे।
हुआ दर्द तो जनकू भैया,
पेट पकड़कर चीखे।

बड़े डॉक्टर ने इंजेक्शन,
टोंचे आकर चार,

जनकू चीखे ठूंस-ठूंसकर,
कभी न खाना यार।