भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जनकू / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
आलू टिक्के सात खा लिए,
खाए आठ समोसे।
हुआ दर्द तो जनकू भैया,
पेट पकड़कर चीखे।
बड़े डॉक्टर ने इंजेक्शन,
टोंचे आकर चार,
जनकू चीखे ठूंस-ठूंसकर,
कभी न खाना यार।