भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब उन के पा-ए-नाज़ की ठोकर में आएगा / रम्ज़ आफ़ाक़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब उन के पा-ए-नाज़ की ठोकर में आएगा
कितना ग़ुरूर राह के पत्थर में आएगा

सौदा-ए-इश्क़ कहते हैं अहल-ए-ख़िरद जिसे
क्या जाने कब ये वस्फ़ मिरे सर में आएगा

ऐसी जगह मकान बनाना न था मुझे
जंगल तमाम उड़ के मिरे घर में आएगा

मुझ से निकल के जाएगा क़ातिल मिरा कहाँ
इक दिन तो मेरे सामने महशर में आएगा

हम ख़ुद ही क्यूँ न कर लें सितम जान-ए-ज़ार पर
क्या उस से फ़र्क़ शान-ए-सितमगर में आएगा

सारे ही आब-ओ-गिल के सफ़र मैं ने कर लिए
अब आसमान भी मिरी ठोकर में आएगा

मौसूम है जो ज़हर-ए-हलाहल के नाम से
अब वो मिरे नसीब के साग़र में आएगा

ये क्या ख़बर थी ‘रम्ज़’ की आज़ाद होने पर
सैलाब-ए-ख़ूँ उमड़ के हर इक घर में आएगा