भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब गुरु ने मेरे विरुद्ध मिथ्या कहा / गणेश पाण्डेय
Kavita Kosh से
कोई पत्ता नहीं खड़का
मंद-मंद मुस्काता रहा पवन
आसमान के कारिंदों ने
लंबी छुट्टी पर भेज दिया मेघों को
जब गुरु ने मेरे विरुद्ध मिथ्या कहा ।
अद्भुत यह कि
पृथ्वी पर भी नहीं आई कोई खरोंच ।