भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब छाए कहीं सावन की घटा / राजा मेंहदी अली खान
Kavita Kosh से
जब छाए कहीं सावन की घटा, रो-रो के न करना याद मुझे ।
ऐ जाने तमन्ना ग़म तेरा, कर न दे कहीं बरबाद मुझे ।
जो मस्त बहारें आई थीं, वो रूठ गईं उस गुलशन से,
जिस गुलशन में दो दिन के लिए, क़िस्मत ने किया आज़ाद मुझे ।
वो राही हूँ पलभर के लिए, जो ज़ुल्फ़ के साए में ठहरा,
अब ले के चल दूर कहीं, ऐ इश्क़ मेरे बेदाग मुझे ।
ऐ याद-ए-सनम अब लौट भी जा, तू आ गई क्यूँ समझाने को
मुझको मेरा ग़म शात<ref>तीखा, तेज़</ref> है, तू और न कर नौशात मुझे ।
फ़िल्म : रेशमी रूमाल(1961)
शब्दार्थ
<references/>