भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब छेड़ा मुजरिम का क़िस्सा / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
जब छेड़ा मुजरिम का क़िस्सा
उट्ठा फिर हाकिम का क़िस्सा
लड़ती शब भर आँधी से जो
लिख उस लौ मद्धिम का क़िस्सा
सुन लो सुन लो पूरब वालों
सूरज से पश्चिम का क़िस्सा
छोड़ो तो पिंजरे का पंछी
गायेगा ज़ालिम का क़िस्सा
जलती बस्ती की गलियों से
सुन हिंदू-मुस्लिम का क़िस्सा
बूढ़े मालिक का शव बोले
दुनिया से ख़ादिम का क़िस्सा
कहती हैं बारिश की बूंदें
सुन लो तुम रिमझिम का क़िस्सा
(युगीन काव्या, जुलाई-सितम्बर 2009)