Last modified on 12 नवम्बर 2013, at 21:06

जब तर्सील बटन तक पहूँची / हनीफ़ तरीन

कल तिरा नामा
जो मिलता था हमें
उस के अल्फ़ाज़ तले
मुद्दतें मानी के तशरीहों में
लुत्फ़ का सैल रवाँ रहता था
रातें बिस्तर पे
नशा ख़्वाब का रख देती थीं
इत्र में डूबी हुई धूप की पैमाइश पर
चाँदनी नींद को लोरी की थपक देती थी
ज़हन में सुब्ह ओ मसा
इक अजब फ़रहत-ए-नौ-रस्ता सफ़र करती थी
लेकिन अब क़ुर्बतें हैं बहम
समाअत को मगर
फ़ोन की घँटी को सुनने को तरसती ख़्वाहिश
मुनक़ता राबित पाने के लिए कोशाँ है
उँगलियाँ रहती हैं
एक एक बटन पर रक़्साँ
यही मामूल है मुद्दत से
मगर टेलीफोन
एक ख़ामोश सदा देता है
सिलसिला लम्हों का
सदियों सा बना देता है