भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तलक दम रहा है आंखों में / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
जब तलक दम रहा है आंखों में
एक आलम रहा है आंखों में
गिरया पैहम रहा है आंखों में
रात भर नम रहा है आंखों में
उस गुले-तर की याद में ता-सुबह
रक्से-शबनम रहा है आंखों में
सुबहे-रुख़्सत अभी नहीं भूली
वो समां रम रहा है आंखों में
दिल में एक उम्र जिसने शोर किया
वो बहुत कम रहा है आंखों में
कभी देखी थी उसकी एक झलक
रंग-सा जम रहा है आंखों में।