भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब भी कोई पैकर देखो / भरत दीप माथुर
Kavita Kosh से
जब भी कोई पैकर देखो
पहले उसके तेवर देखो
मंज़र तक जाने से पहले
मंज़र का पसमंज़र देखो
जीने का है एक सलीक़ा
अगले पल में महशर देखो
जिसकी छः-छः औलादें हैं
वो वालिद है बेघर देखो
जिस मिट्टी में होश सँभाला
उसमें अपना मगहर देखो
पहले सूरत देखो उसकी
फिर हाथों के पत्थर देखो
जिस रस्ते पर चला कबीरा
उस रस्ते पर चलकर देखो