भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब भी मिलता है हँस के मिलता है / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
जब भी मिलता है हँस के मिलता है
उस से तेरा ये कैसा रिश्ता है
आग आती नहीं नज़र लेकिन
ज़िस्म फिर भी मेरा क्यूँ जलता है
ऐसे रिश्तों में बँध गये वरना
मरना चाहें तो जीना पड़ता है
उसकी ख़ामोशी साफ कहती है
दिल में तूफाँ लिए इक दरिया है
वो जो बोला तो मुँह छुपाओगे
जब तक ख़ामोश है वो अच्छा है
मुझको ‘इरशाद’ ने कहा है ये ही
जान दे दूँगा हक पे वादा है