भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब वो मुझसे मिलना आया / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब वो मुझसे मिलने आया
मुझे जैसा ही बनके आया

बुलवाने पर जो न आया
आज वो ख़ुद ही चलके आया

ख़ुशियों से वो दूर रहा है
गम में शामिल होने आया

लौट के अब न जायेगा वो
सपनों में रंग भर के आया

छोड़ के फिर न जाऊँगा मैं
लौट के गर मैं अबके आया