भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जरूरी है दुराग्रह को मेटना / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय
Kavita Kosh से
हो चुका हो विवाद तो
अपवादों पर भी ध्यान दो
ऐसा न हो
कि समय चला जाए मुस्कुराते हुए
रोते रहो 'अँधेरे में' तुम संकुचाते हुए
अभी समय है
'अपवाद' है जो लेकर आओ 'सम्वाद' में
यह तभी होगा जब सामने से नजर हटाकर
देखोगे अगल-बगल भी
कहीं वह अपवाद ही बनकर न रह जाए
बहुत कुछ होता है
नाक के सामने नहीं होता
होता है लेकिन
अपने सम्पूर्ण वजूद में
जरूरी है दुराग्रह को मेटना
पूर्वाग्रह से मुक्त होना भी
पहचानों आँखें खोलकर
कि कहीं यह न कहो कि
दिखाई नहीं दिया वह
जब देखने लायक थे हम कभी