भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जलते-जलते जिंदगी ,इक दिन धुआँ बन जाएगी / पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जलते-जलते जिंदगी ,इक दिन धुआँ बन जाएगी
आग बुझ कर रेत पर, काला निशाँ बन जाएगी

मैं मिलूं गुलशन में तुमको ,ये जरूरी तो नहीं
याद मेरी , गुलशनो की , दास्ताँ बन जाएगी
 
मैने कब मांगा है , पूरा पेड़ सारी टहनियाँ
सिर्फ़ इक डाली ही, मेरा आशियाँ बन जाएगी

भस्म गर हो भी गया तो, घेर लूंगा हर दिशा
उड़ते-उड़ते राख मेरी, आसमाँ बन जाएगी

फ़ूल भी, सपने भी इसमें, आस भी, अहसास भी
मेरी खुद की जिंदगी, मेरा जहाँ बन जाएगी