भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जलते वसंत-सा मैं / शिव रावल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब कोई उमंग न है ज़िंदगी
तुन आज़ाद है मुझसे, मैं भी रहूंगा ख़फ़ा तुझसे
अब तुम मुझको देखकर अनजानी-सी पेश आना
और मैं तुमको भूलने का तलाशता हूँ कोई बहाना
आज समझा के क्यूँ जन्मों का संकल्प काम न आया
मेरे जन्मों को तरसता होगा शायद कोई भटकता साया
मैं जटिल हूँ, मेरा संग भी तो है जलते वसंत-सा 'शिव'
अभी और सुलगना है मुझे, मेरी अग्नि को सहेजेगी जाने कौन वह छाया