भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहाँ पूरी तरह चुप्पी छाई हुई है / फ़ाज़िल हुस्नु दगलार्चा / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसे भी दौर आते हैं जब सभी जीवन को
मौत की तरह याद करते हैं

जैसे-जैसे समय बीतता है
कुछ जगहों पर
हलचल होती है जन साधारण की

कोई कहता है —
शैतान मर गया
शंका भरी डरावनी आवाज़ में

बेसहारा हूँ मैं
मुझे झेलना होगा भारी अकेलापन
काश ! इस दुनिया में
मेरा जीवन भी मुरझा जाता
यही कोशिश कर रहा हूँ मैं

फिर वहाँ छा जाएगी पूरी तरह चुप्पी
यहाँ तक कि
ख़ुदा भी मर चुका होगा !

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय