Last modified on 11 दिसम्बर 2014, at 15:50

ज़माने ने मारे जवां कैसे-कैसे / कांतिमोहन 'सोज़'

'ज़माने ने मारे जवां कैसे-कैसे ।
ज़मीं खा गई आसमां कैसे-कैसे ।।'

न कोई शजर है न कोई समर है,
चमन को मिले बाग़बां कैसे-कैसे ।

गदा बन गए हाकिमे-वक़्त बीसों,
सिकन्दर बने नातवां कैसे-कैसे ।

तवारीख़ है कुछ बयाबां नहीं है,
यहाँ दफ़्न हैं कारवां कैसे-कैसे ।

जो अदना हैं उनका करिश्मा तो देखो,
नुमायां हैं कारे-जहां कैसे-कैसे ।

न रोटी की क़िल्लत न महलों के सपने,
हुए फिर भी सूदो-ज़ियां कैसे-कैसे ।

न वो हमको समझे न हम उनको जाने,
हमें भी मिले हमज़बां कैसे-कैसे ।।