भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीन सपनों की / माधव कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीन सपनों की, सारा जहान सपनों का
बना रहा हूं हवा में मकान सपनों का ।

तुम्हारी आंख के आंसू बता रहे हैं हमें
हुआ है क़त्ल बहुत बेज़ुंबां सपनों का ।

तुम अपने प्यार का सूरज भी सौंपते जाओ
बहुत खुला है मेरा आसमान सपनों का ।

हमारे जिस्म को भट्ठी में झोंकने वालों
नहीं है, कोई नहीं हुक्मरान सपनों का ।

तुम्हें भी वक़्त फिर सपनों में दफ़्न कर देगा
अगर वसूल करोगे लगान सपनों का ।