भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रा सी बात पर अख़बार भी क्या-क्या लगे बकने / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
ज़रा-सी बात पर अख़बार भी क्या-क्या लगे बकने ।
अगर वो तोप उन्निस थी तो इक्किस थे जवां अपने ।।
हम अपनी खाल की जूती बनाकर क्यूँ न पहनाएँ
बदलना रंग आख़िर आपसे सीखा है गिरगिट ने ।
इधर ये और उधर वो अपनी बदहाली पे रोता है
किसी नंगे की पॉकेट मार दी देखो गिरहकट ने ।
सितम तो है कि मोटे टाट ने रेशम की भद पीटी
किया है हिन्द की हॉकी का बड़ा ग़र्क किरकिट ने ।
न जेण्टलमैन ही था और न देहाती था ये खादिम
मगर कुछ था कि मुझको देखकर शुरफ़ा लगे हँसने ।
कहीं सोने की ईंटें रखके वो ख़ामोश बैठे हैं
वतन को बेचनेवाले भी दुश्मन तो नहीं अपने ।
ज़रा दिल थामकर बैठो ये कलजुग का ज़माना है
ज़माने-भर के रावण राम की माला लगे जपने ।।