भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रूरत के मुताबिक़ चेहरे लेकर साथ चलता है / बी. आर. विप्लवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रूरत के मुताबिक़ चेहरे लेकर साथ चलता है
मिरा दमसाज़<ref>मित्र</ref> ये देखें मुझे कैसे बदलता है

कहीं हो एक दो तो हम बुझाने की भी सोचेंगे
यहाँ हर गाम में शोले हैं सारा मुल्क़ जलता है

इसे अब खेल गुड्डे गुड़िया का अच्छा नहीं लगता
फ़क़त बारूद और बन्दूक से बच्चा बहलता है

हमारी टूटी छत पर धूप भी बरसा गई पानी
ये मौसम 'विपल्वी' के साथ कैसी चाल चलता है

शब्दार्थ
<references/>