भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़हराबे-ग़मे-हयात पी सकता हूँ / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
ज़हराबे-ग़मे-हयात पी सकता हूँ
जो ज़ख़्म दिये वक़्त ने सी सकता हूँ
नौमीदी-ए-पैहम का भला हो कि मैं अब
बे यारो-मददगार भी जी सकता हूँ।