भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी तेरे तग़ाफ़ुल ने बड़ा तंग किया / मधु 'मधुमन'
Kavita Kosh से
ज़िंदगी तेरे तग़ाफ़ुल ने बड़ा तंग किया
ख़ार तो ख़ार हमें गुल ने बड़ा तंग किया
हमने जोड़ा तो उधर तोड़ दिया फिर उसने
उम्र भर रब्त-ए-तहम्मुल ने बड़ा तंग किया
जाने किस सम्त मुझे खींच लिए जाता है
हाय इस दिल के तख़य्युल ने बड़ा तंग किया
एक हारी हुई सूरत ही नज़र आती है
आइने तुझसे तक़ाबुल ने बड़ा तंग किया
दिल जो उलझा तो सुलझने की न सूरत निकली
हमको तेरे ख़म-ए-काकुल ने बड़ा तंग किया
काफ़िए मिल गए तो बह्र में ये जाँ अटकी
ऐ ग़ज़ल तेरे तग़ज्ज़ुल ने बड़ा तंग किया
एक लम्हा भी नहीं चैन से कटता ‘मधुमन’
तेरी यादों के तसलसुल ने बड़ा तंग किया बड़ा तंग किया