Last modified on 12 जुलाई 2017, at 13:13

ज़िंदगी मोतबर तलाशे है / दीपक शर्मा 'दीप'

ज़िंदगी मो'तबर तलाशे है,
'खंडहर में गुहर तलाशे है?'

देख वो ऊबने लगा मुझसे,
और कोई सफ़र तलाशे है

दाग़ को दे गया मिरी सूरत,
'सूरते-नौ शज़र' तलाशे है?

एक मैं पा के बेच आया हूँ,
एक तू दर-बदर तलाशे है

'दीप' जैसे कई लुटे उस से,
वो अभी नामवर तलाशे है