भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी से हज़ारो शिकवे हैं / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी से हज़ारों शिकवे हैं
कितने सच्चे और कितने झूठे हैं
जिनका ज़िन्दा ज़मीर है यारो
ऐसे इंसाँ जहाँ में कितने हैं
दरमियाँ फासले है मिलों के
यूँ तो मिलने को रोज़ मिलते हैं
तुम कहो किस की बात करते हो
ज़िन्दगी के हज़ारों किस्से हैं
मैंने सोचा कि मैं ही अच्छा हूँ
लोग मुझ से भी कितने अच्छे हैं
जो इधर से उधर की करते हैं
लोग ‘इरशाद’ कितने फितने हैं