भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जागो मेरे ललना / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जागो मेरे ललना
बाट के बटोही चाले पंछी चाले चुगना
जागो मेरे ललना।
मटका लेकर चली ग्वालिनें ले लो दही ललना
जागो मेरे ललना।
घर में बूढ़ी दादी बोली मोहि जानो जमुना
जागो मेरे ललना।
दूध गाय का लाई हूँ मैं पियो मेरे ललना
जागो मेरे ललना
दही बिलोना मक्खन निकला तुम्हें खिलाऊँ ललना
जागो मेरे ललना