भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाती हुई लड़की को सदा देना चाहिए / मोहम्मद अलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाती हुई लड़की को सदा देना चाहिए
घर हो तो क्या बुरा है, पता देना चाहिए

सदियों से किनारे पे खड़ा सूख रहा है
इस शहर को दरया में गिरा देना चाहिए

होंटों के गुलाबों को चुरा लेने से पहले
बालों में कोई फूल खिला देना चाहिए

डर है कहीं कमरे में ना घुस आये ये मंज़र
खिड़की को कहीं और हटा देना चाहिए

पर तौल के बैठी है ये उड़ती ही नहीं है
तस्वीर से चिड़िया को उड़ा देना चाहिए

मरने मैं मज़ा है मगर इतना तो नहीं है
अल्वी तुम्हें क़ातिल को दुआ देना चाहिए