भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जानता हूँ कि मुझे धूप निगल जायेगी / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँचा:KKCatTraile

 
जानता हूँ कि मुझे धूप निगल जायेगी
लेकिन इस धूप से हट कर मिरा चेहरा क्या है

कैसे कह दूँ कि जो लिक्खी है वो टल जायेगी
जानता हूँ कि मुझे धूप निगल जायेगी
मेरी हस्ती ही दिगर ज़ात में ढल जायेगी

ये भी मंज़ूर कि तन्हा मिरा होना क्या है

जानता हूँ कि मुझे धूप निगल जायेगी
लेकिन इस धूप से हट कर मिरा चेहरा क्या है।