Last modified on 4 अप्रैल 2018, at 21:42

जाल सहरा पे डाले गये / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

जाल सहरा पे डाले गये।
यूँ समंदर खँगाले गये।

रेत में धर पकड़ सीपियाँ,
मीन सारी बचा ले गये।

जो जमीं ले गए हैं वही,
सूर्य, बादल, हवा ले गये।

सर उन्हीं के बचे हैं यहाँ,
वक़्त पर जो झुका ले गये।

मैं चला जब तो चलता गया,
फूट कर ख़ुद ही छाले गये।

ख़ुद को मालिक समझते थे वो,
अंत में जो निकाले गये।