भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाल / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


छत पर टांग दिया है अम्बर
दिवारों पर रंग नया
तस्वीरें कुछ सुंदर-सुंदर
खिड़की पर मनभावन पर्दा

फ़र्श चमाचम शीशे जैसा
सेज सजाई प्यार-सी कोमल
फूलदान में ताजे फूल
खूब सजाया कमरा अपना

फिर भी मन के इक कोने में
कोई मकड़ी बना रही है
अपना जाल