भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिंदगानी का लुत्फ़ भी आ जाएगा / 'हफ़ीज़' जालंधरी
Kavita Kosh से
जिंदगानी का लुत्फ़ भी आ जाएगा
ज़िंदगानी है तो देखा जाएगा
जिस तरह लकड़ी को खा जाता है घुन
रफ़्ता रफ़्ता ग़म मुझे खा जाएगा
हश्र के दिन मेरी चुप का माज़रा
कुछ न कुछ तुम से भी पूछा जाएगा
मुस्कुरा कर मुँह चिड़ा कर घूर कर
जा रहे हो ख़ैर देखा जाएगा
कर दिया है तुम ने दिल को मुतमइन
देख लेना सख़्त घबरा जाएगा
हज़रत-ए-दिल काम से जाऊँगा मैं
दिल-लगी में आप का क्या जाएगा
दोस्तों की बे-वफ़ाई पर ‘हफीज़’
सब्र करना भी मुझे आ जाएगा