भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिंदगी के रास्ते पर चल रही हूँ / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी के रास्ते पर चल रही हूँ
मैं समय के रूप में ही ढल रही हूँ
मुफ़लिसी में भी जो बच्चों को सहेजे
मैं वही ममता भरा आँचल रही हूँ
प्यास जो बेकल जमीं की है बुझाती
आसमानों में वही बादल रही हूँ
पेट मे है भूख बन कर खौलती जो
शांत करने को उसी को जल रही हूँ
बन वफ़ा की एक मूरत हूँ ढली मैं
इश्क़ की आँखों में बन काजल रही हूँ
बेबसी के नाग हैं तन से लिपटते
उन सभी के वास्ते सन्दल रही हूँ
जो नयी उम्मीद ले कर आँख खोले
मैं वही आगत सुहाना कल रही हूँ