भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिजीविषा (कविता) / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जी रहा है आदमी
प्यार ही की चाह में !
पास उसके गिर रही हैं बिजलियाँ,
घोर गहगह कर घहरतीं आँधियाँ,
पर,
अजब विश्वास ले
सो रहा है आदमी
कल्पना की छाँह में !
जी रहा है आदमी
प्यार ही की चाह में !
पर्वतों की सामने ऊँचाइयाँ,
खाइयों की घूमती गहराइयाँ,
पर,
अजब विश्वास ले
चल रहा है आदमी
साथ पाने राह में!
जी रहा है आदमी
प्यार ही की चाह में !
:
बज रही हैं मौत की शहनाइयाँ,
कूकती वीरान हैं अमराइयाँ,
 :पर,
अजब विश्वास ले
हँस रहा है आदमी
आँसुओं में,
आह में!
जी रहा है आदमी
प्यार ही की चाह में!