भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिधर चाहते हो उधर देख लेना / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिधर चाहते हो उधर देख लेना
दुआ का हमारी असर देख लेना

उठा कर नज़र देख लोगे इधर तो
नज़र जाएगी ये ठहर देख लेना

कभी याद आये जो तुम को हमारी
तो आँगन का सूखा शज़र देख लेना

बड़ी मुश्किलों में जो जीना पड़ा तो
कसेगा ज़माना कमर देख लेना

तुम्हारे न सुर यदि मिलेगें कभी तो
मेरी हर ग़ज़ल बे बहर देख लेना